. . . . . . . . . इतिहास में 5 जून . . . . . . . . . .
- - - - - - -*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-* - - - - - - - - -
आज के दिन यानि 5 जून 1659 को मुगल शासक औरंगजेब आधिकारिक रूप से दिल्ली की गद्दी पर बैठा था। मुगलों में से बादशाह औरंगजेब को इतिहास की पुस्तकों में सबसे ज्यादा बदनाम किया गया है। अगर धर्म का चश्मा उतारकर देखा जाए तो औरंगजेब भी दूसरे राजाओं की तरह ही था। उसे हिंदुओं का दुश्मन तक कहा जाता है लेकिन उसके दरबार में भी कई ब्राह्मण मंत्री थे।
5 जून 1952 को कोलंबिया यूनीवर्सिटी न्यूयार्क ने बाबा साहेब डाः अम्बेडकर को उनकी समाज के प्रति की गई सेवा को देखते हुए उन्हें एल.एल.डी. की आनरेरी डिग्री से सम्मानित किया था।
5 जून 1984 को आप्रेश्न बल्यू सटार तहत भारतिय सेना श्री हरिमंदिर साहेब में दाखिल हुई थी। उस समय श्री गुरू अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया जा रहा था इसलिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा थी। फौजी कार्रवाही में आम श्रद्धालु भी मारे गए। चारों तरफ लाशें ही लाशें दिखाई दे रही थीं। फौजियों ने पवित्र स्थान पर बीड़ी सिगरेटें पीकर पवित्रता को भंग किया। अगर यह आप्रेशन किसी और दिन किया होता तो इतनी तबाही नहीं होती।
शायद ऐसा जानबूझकर किया गया। मनुवादी लोग किसी खास एक्शन के लिए कोई खास दिन का चुनाव करते हैं। जैसे पोखरण में परमाणु परीक्षण उस दिन हुआ जिस दिन बुद्ध जयंती थी। बाबरी मस्जिद विध्वंस भी उस दिन हुआ जिस दिन बाबा साहब डाः भीमराव आंबेडकर जी का प्रीनिरवाण दिवस था। ऐसे ही श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर ब्लू स्टार आप्रेशन हुआ। भाजपा नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी ने अपनी बॉयोग्राफी "माय कंट्री माय लाईफ" में लिखा है कि प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को ऐसा करने की सलाह हमने दी थी।
दर्शन सिंह बाजवा
संपादक अंबेडकरीदीप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें