. . . . . . . . . इतिहास में 9 जून . . . . . . . . . .
- - - - - - -*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-* - - - - - - - - -
आज के दिन यानि 9 जून 1716 को सिक्खों के पहले बादशाह और दुनिया में पहला लोक राज का ऐलान करने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर को दिल्ली में महरौली में ख़वाजा कुतुबदीन की दरगाह के पास बहुत ही तसीहे दे कर शहीद किया गया था। उनसे पहले उनके छः साल के बेटे अजय सिंह को शहीद किया गया।
आज ही के दिन यानि 9 जून 1900 को आदिवासी नायक बिरसा मुंडा शहीद हुए थे। उन्होंने अंग्रेजों और जातीवादी ब्राह्मणों के ख़िलाफ हथियारबंद बहुत बड़ा संघर्ष लड़ा था। जेल में जहरीला खाना दिए जाने से ही उनकी मौत हुई थी। आदिवासी क्षेत्रों में बिरसा मुंडा को भगवान माना जाता है।
दर्शन सिंह बाजवा
संपादक अंबेडकरी दीप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें