. . . . . . . . . इतिहास में 8 जून . . . . . . . . . .
- - - - - - -*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-* - - - - - - - - -
आज के दिन यानि 8 जून 1707 को औरंगजेब की मौत के बाद दिल्ली के तख्त के लिए हुई जज़ाऊं की जंग में उसके बड़े बेटे मुअज्जम को फतह हासिल हुई थी। यह जंग जो 20 फरवरी 1707 को औरंगजेब की मौत के साथ शुरू हुई थी, एक अहम जंग मानी जा रही थी। मुअज्जम उस समय जमरौद में था और तारा आज़म दक्षिण में था। मुअज्जम ने जीत हासिल करने के लिए सिक्खों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह से संपर्क किया। गुरू साहेब ने उसका साथ दिया और उसने अपने छोटे भाई तारा आज़म को हरा कर जीत हासिल कर ली। बाद में मुअज्जम बहादुर शाह के रूप में वख्यात हुया।
आज ही के दिन यानि 8 जून 1893 को दक्षिण अफ्रीका में फसर्ट कलास का टिकट होने के बावजूद एक अंग्रेज ने गांधी जी को रेल के डिब्बे से बाहर निकाल दिया था। अछूतों शूद्रों की अनदेखी करते रहने वालों को जब खुद इस तरह का अपमान सहना पड़ा तो उन्हें दुख हुआ।
आज ही के दिन यानि 8 जून 1922 को बाबा साहेब को कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पी.एच.डी. की डिग्री मिली।
दर्शन सिंह बाजवा
संपादक अंबेडकरी दीप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें