भारतीय अमेरिका से सीख लो !
पुलिस द्वारा एक "काले नीग्रो" जार्ज फ्लायड के साथ की गई बर्बरता के कारण पूरा अमेरिका आंदोलीत हो गया। अमेरिका कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है लेकिन "काले लोग" बिना डरे इस अत्याचार के विरोध में सड़क पर आ गए ।
सबसे बड़ी बात तो यह रही कि इस घटना को वहाँ के "गोरे लोगो" ने "काले-गोरे" के बीच नस्लीय लड़ाई होने से रोक लिया ।
इस अत्याचार के विरोध में खुद "गोरे लोग" खड़े हुए । "गोरे पुलिसमैनस" ने घुटनों के बल बैठकर माँफी मांगी जिससे "काले लोगो" को अपना संघर्ष पीछे लेना पड़ा ।
ऐसा है अमेरिकी लोकतंत्र ।
भारत देश मे आए दिन पुलिसिया अत्यचार होता है । यहाँ के दबंग वर्ग "गरीब पिछड़ों" पर क्रूरता करते हैं लेकिन ऐसे जातिय अन्याय पर कभी भी दबंग वर्ग खड़ा नहीं होता ।
आज एक भी दबंग वर्ग का नाम नहीं है जिसे लेकर कहा जाए कि उसने सामाजिक अन्याय / जातिय हिंसा/ जाति-पाती खत्म करने या समता के लिए कोई आंदोलन चलाया हो ।
इसके विपरीत दबंग वर्ग ऐसे जातीय भेदभाव / अत्याचार को बनाये/ टिकाए और संरक्षित करने में ही अपनी ऊर्जा लगाते नज़र आते हैं ।
विश्व-गुरु का सपना देखने वाले दबंग गुरुओं!
अमेरिका के "गोरे" भाइयों से सबक सीखो ताकी भारत देश भी उन्नती करे.
जय भीम जय भारत


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें