. . . . . . . . . इतिहास में 7 मई . . . . . . . . . .
- - - - - - -*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-* - - - - - - - - -
आज के दिन यानि 7 मई 1989 को भारतिय मूल के लेखक सलमान रश्दी के खिलाफ ईरानी फ़तवे के बाद 1989 में ब्रिटेन और ईरान के बीच राजनयिक सम्पर्क टूट गया था। रश्दी ब्रिटिश नागरिक है। उसने शैतान की आयतें नामक पुस्तक लिखी थी। इससे मुस्लिम समुदाय बहुत ज्यादा नाराज था। ईरान के धार्मिक नेता आयतुल्लाह खुमैनी ने रश्दी के सिर पर इनाम घोषित किया था।
आज ही के दिन यानि 7 मई 2002 को गुजरात में मुसलमानों के खिलाफ प्रायोजित हिंसा पर अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने गम्भीर चिंता जताई थी। इस हिंसा (कत्लेआम) में पंद्रह सौ के करीब मुसलमानों को मार दिया गया था।
दर्शन सिंह बाजवा
संपादक अंबेडकरी दीप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें