. . . . . . . . . इतिहास में 19 मई . . . . . . . . . .
- - - - - - -*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-* - - - - - - - - -
आज के दिन यानि 19 मई 1910 को महाराष्ट्र के बारामती, जिला पुणे में आजाद भारत के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे का जन्म हुआ था। उसने नारायण आपटे और 6 लोगों के साथ मिलकर महात्मा गांधी की हत्या की योजना बनाई। 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली में वो अपने मंसूबों में सफल हुआ।
आज ही के दिन 19 मई 1950 को कालेज खोलने के संबंध में बाबा साहेब अम्बेडकर हैदराबाद गए। बोट कलब में बोलते उन्होंने कहा कि धर्म निरपेक्षता का अर्थ धर्म को खत्म करना कदाचित नही। है। {स्रोत: डाः अम्बेडकर जीवन और मिशन, लेखक लाहौरी राम बाली, पेज 265}
आज ही के दिन 19 मई 2000 को फिजी में भारतिय मूल के प्रधानमंत्री महेंन्द्र चैधरी की सरकार को सात नकाबपोश सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा तख्तापलट किया गया।
दर्शन सिंह बाजवा
संपादक अंबेडकरी दीप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें