. . . . . . . . . इतिहास में 17 मई . . . . . . . . . .
- - - - - - -*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-* - - - - - - - - -
आज के दिन यानि 17 मई 1762 को सिक्खों ने सरहिंद पर हमला करके वहां के सूबेदार ज़ैन खां से 50,000 रूः नजराना वसूल किया। उसने अपने हिंदू जरनैल लक्षमी नारायण की सलाह पर सूबेदार ने वापिस जाते सिक्खों पर हमला करके अपना पैसा छीन लिया। लेकिन सिक्खों ने दोबारा हमला करके ज़ैन खां को हराया और उसका सामान लूटा। इस समय अहमद शाह अबदाली लाहौर में था। वो सिक्खों की दिलेरी से डर गया क्योंकि थोड़े दिन पहले ही वो एक बड़े हमले में 25,000 सिक्खों को कत्ल करके गया था। इतनी बड़ी संख्या में मारे जाने के बाद भी सिक्खों ने हमला करने की जुरअत की थी।
दर्शन सिंह बाजवा
संपादक अंबेडकरी दीप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें