. . . . . . . . . इतिहास में 11 मई . . . . . . . . .
- - - - - - -*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-* - - - - - - - - -
आज के दिन यानि 11 मई 1888 को महात्मा ज्योतिबा फूले जी को शिक्षा और समाज सेवा में उनकी जिंदगी भर की 40 साल की सेवा के बदले ‘महात्मा’ की उपाधि से सम्मानित किया गया। भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा था कि किसी व्यक्ति को आम लोगों की तर्फ से महात्मा की उपाधि दी गई थी।
आज ही के दिन यानि 11 मई 1998 को भारत ने राजस्थान के पोखरण में तीन परमाणु परीक्षण करने का ऐलान किया। इस दिन बुद्ध जयंती थी। बुद्ध को पूरी दुनिया में शांति दूत के तौर पर माना जाता है लेकिन भाजपा सरकार ने जानबूझकर इसी दिन परमाणु परीक्षण किये।
आज ही के दिन यानि 11 मई 2007 को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने बहुमत हासिल किया और पार्टी नेता बहन मायावती ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली।
दर्शन सिंह बाजवा
संपादक अंबेडकरी दीप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें