. . . . . . . . . इतिहास में 16 मई . . . . . . . . . .
- - - - - - -*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-* - - - - - - - - -
आज के दिन यानि 16 मई 1765 को सिक्ख फौजें लाहौर शहर में दाखिल हुई थीं। 10 अप्रैल के दिन सरबत्त खालसा के इकट्ठ में सिक्खों ने लाहौर पर कब्जा करने का गुरमता पास किया था। जब यहां का सूबेदार काबुली मल दो हजार डोगरों की भर्ती के लिए जम्मू गया तब मौका देख कर सिक्खों ने शहर पर हमला कर दिया। मामूली लड़ाई के बाद ही किले पर सिक्खों का कब्जा हो गया।
आज ही के दिन यानि 16 मई 1946 को कैबिनेट मिशन ने एक सटेट पत्र छाप कर अपने फैसले उजागर किये। इसके अनुसार प्रादेश्क सरकारें, विधान साज सभा और आर्जी सरकार, इनके बारे में ब्याख्या की गई थी। मिशन के ऐलान में अनुसूचित जातियों की मांगों का कोई वर्णन नहीं था। {स्रोत: डाः अम्बेडकर जीवन और मिशन, लेखक लाहौरी राम बाली, पेज 227}
आज ही के दिन यानि 16 मई 2008 को उच्चतम न्यायालय ने केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों के स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में 27 प्रतिशत ओबीसी कोटा पर रोक के कोलकाता उच्च न्यायालय के निर्णय को खारिज किया था।
दर्शन सिंह बाजवा
संपादक अंबेडकरी दीप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें