. . . . . . . . . इतिहास में 19 अप्रैल . . . . . . . . . .
- - - - - - -*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-* - - - - - - - - -
आज के दिन यानि 19 अप्रैल 1927 को दामोदर हाल बंबई में श्री एस.बी. पेनडूरकर की अध्यक्षता में एक आम सभा हुई। इसमें बाबा साहब मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस अवसर पर बाबा साहेब अम्बेडकर को आर्थिक सहयोग के लिए एक थैली भी भेंट की गई। बाबा साहेब ने उनका धन्यवाद किया और वो थैली बहष्कृत हितकारिणी सभा को दान में दे दी।
आज ही के दिन यानि 19 अप्रैल 1931 को बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर ने दलित वर्ग के सभी नेताओं को विचार विमर्श के लिए गोखले शैक्ष्कि सभा के परेल हाल में बुलाया था। सम्मेलन की अध्यक्षता मद्रास के श्री एन. शिवराज ने की और इसमें बंगाल, सी.पी., मद्रास और महाराष्टर के नेताओं ने हिस्सा लिया। हाल के बाहर कुछ शरारतियों ने गड़बड़ करने का प्रयास किया लेकिन अम्बेडकर सेवा दल के वालंटियरों ने उनकी खूब धुलाई की। सेवा दल ने गड़बड़ करने आए शरारतियों को ऐसे भगाया कि उनके नेता श्री दियो रुखकर को बचने के लिए भागकर बाबा साहेब की कार में ही छुपना पड़ा। उदारचित्त बाबा साहेब ने अपने विरोधी की भी रक्षा की।
दर्शन सिंह बाजवा
संपादक अंबेडकरी दीप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें